ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, मां -बेटे की मौत

मेरठ। थाना परतापुर  क्षेत्र बाईपास तिरोह पर मोदीनगर जा रहे बाइक सवार बुजुर्ग ,उनकी पुत्रवधु व छह माह  मासूम पोते को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें मौके पर ही मॉ -बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को पीएम भेजते हुए घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद जाम लग गया। कड़ी मश्क्कत के बाद जाम को खुलवाया जा सका। ट्रक चालक और हैल्पर को हिरासत में ले लिया है।

मोदीनगर  निवाड़ी थाना क्षेत्र ग्राम सारा निवासी महेन्द्र पत्नी अनु के साथ कंकरखेड़ा से बाइक पर अपने गांव जा रहा था। अनु की गोद में उसका 6 महीने का बेटा केशव भी साथ था। सुबह के वक्त जैसे ही उनकी बाइक एनएच 58 बाईपास पर पहुंची तो पीछे से जा रहे एक ट्रक ने दंपत्ति की बाइक मे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर सवार अनु और उसके बेटे की मौके पर मौत हो गई। वहीं उसका पति महेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते देख आसपास के लोग मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर खड़े ट्रक चालक सुरजीत और हैल्पर को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि ट्रक में फेवीकोल भरा था। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे लेकर मेडिकल मोर्चरी भिजवाया। उधर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। महेन्द्र के परिजनों को जैसे ही सूचना मिली वैसे ही परिवार में मातम पसर गया। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और हादसे के बारे में की। परिवार की ओर से थाना परतापुर में तहरीर दी गई है। महेन्द्र की दो साल पहले ही कंकरखेड़ा निवासी अनु से शादी हुई थी।
 एसपी सिटी ने बताया कि हादसे में मॉ़-बेटे की मौत हो गयी है। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेजने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts