एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 

 कार्यशाला में एनपीए को कम करने पर रहा जोर 

 मेरठ। प.दीनदयाल अंतोदय योजना -राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत जनपद मेरठ के ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक शाखा प्रबन्धकों का सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषयक पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजो सोमवार को विकास भवन सभागार में किया गया, जिसका शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी  नूपुर गोयल द्वारा किया गया। 

उपायुक्त स्वतः रोजगार बब्बन राय द्वारा जनपद में योजनान्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों और उनके संगठनों द्वारा आजीविका के क्षेत्र में की गई प्रगति, वित्त उपलब्धता जिसमे बैंको का महत्वपूर्ण योगदान , एनपीए को कम रखने और समाप्त करने पर जोर देते हुए बैंको से सामुदायिक संस्थाओं को सहयोग की अपेक्षा जताई गई।

कार्यशाला में वित्तीय वर्ष 2024-25 का रिजर्व बैंक आफ इण्डिया के द्वारा जारी मास्टर सरकुलर एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन की बैंक से सम्बन्धित प्रक्रियाओं पर विस्तार से जानकारी दी गयी एवं उसके आधार पर स्वयं सहायता सदस्यों एवं बैंक शाखा प्रबन्धकगण के आने वाले समस्याओं के निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिये गये। राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद के नेशनल रिशोर्स पर्सन  रमेश अरोरा एवं  ईश्वर सिंह के द्वारा उक्त उन्मुखीकरण कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया एवं उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का निस्तारण किया गया।उन्मुखीकरण कार्यशाला के अन्त में उपायुक्त स्वतः रोजगार  बब्बन राय और आज ही नवनियुक्त उपायुक्त अनय मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से वित्तीय वर्ष 2023-24 में मिशन निदेशालय द्वारा जनपद को आवंटित वार्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति करने हेतु प्रतिभागी बैंकर्स को सेन्सेटाईज करते हुए, अच्छा करने वाले बैंकर्स,जनपद स्तरीय कर्मी,ब्लॉक स्तरीय कर्मियों और बैंक सखियों को उत्कृष कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और अंत में प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts