मेरठ की बेटी नव्या जल यौद्धा घोषित
4 अगस्त को किया जाएगा पुरस्कृत
मेरठ। आदर्श विद्यालय जूनियर हाई स्कूल,डालम पुर में कक्षा 8 की छात्रा नव्या भारद्वाज को जल संरक्षण में उत्कृष्ट योग दान पर आकाशवाणी, लखनऊ ने जल योद्धा घोषित किया है।क्लब-60 के संयोजक हरि विश्नोई ने बताया कि वंचितों हेतु संचालित शिक्षासेतु के लाभार्थी 60 बच्चों को अपने आस पास पौधा रोपण तथा वाटर एंड वेस्ट मैनेज मेंट का टास्क दिया गया था। इनमे अग्रणी रही नव्या भारद्वाज को आकाश वाणी,लखनऊ द्वारा जल योद्धा घोषित करते हुए उसका इंटरव्यू गत 18 जुलाई को रेनबो एफ एम के कार्यक्रम बूंदों की न टूटे लड़ी में प्रसारित किया गया। नव्या की इस सफलता पूर्ण उपलब्धि पर उसकी प्रेरणा स्रोत माता प्रियंका देवी,पिता अमित भारद्वाज व गुरु किरन पाल सिंह को निरंतर बधाईयां मिल रही है।साथ ही अन्य बच्चे भी जल बचाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। अत: मिसाल बनी नव्या को क्लब-60 के शिक्षासेतु मिशन द्वारा आगामी 4 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment