ढाई महीने की गर्भवती की पीट-पीटकर हत्या
छोटी बहन के सामने घसीटा, लात-घूसे बरसाए, आरोपी सास-ननद और देवर फरार
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में बीती रात एक तीन माह की गर्भवती महिला की सुसराल ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद सुसराल वाले मौके से फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस के समक्ष मौके पर पहुंचे मायके वालों ने जमकर हंगामा किया। किसी तरह पुलिस को समझाबुझा कर शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए मामले की जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। शुरूआती में यह मामला प्रकाश में आया है। दस हजार रूपये को लेकर विवाद हुआ था।
दिल्ली के शाहीन बाग निवासी जाकिर की 2 बेटियों की शादी लिसाड़ी गेट समर गार्डन में हुई है। बड़ी बेटी लाडो की शादी 8 साल पहले बड़े भाई शहजाद के साथ हुई। छोटी बेटी आसिया की शादी भी इसी घर में शहजाद के छोटे भाई रहीसुद्दीन के साथ हुई है। शनिवार को लाडो का दस हजार रूपये को लेकर किसी बात पर सास, ननद और देवर ने मिलकर बड़ी बेटी लाडो की पीटकर हत्या कर दी। लाडो ढाई महीने की प्रेग्नेंट थी। हत्या के बाद ससुराल वाले घर से फरार हो गए। छोटी बेटी आसिया ने घटना की सूचना थाना पुलिस और अपने मायके वालों को दी।
छोटी बहन आसिया ने बताया- उसकी बड़ी बहन लाडो की तीन बेटियां खुशी (6), अलीना (4) और रूमेजा (2) हैं। लाडो का पति मजदूरी करता है। दिनभर बाहर रहता है। बड़ी बहन को 10 हजार रुपए की जरूरत थी, तो उसके पति ने अपनी मां से लेकर रुपए दिए थे।इन्हीं पैसों को लेकर आए दिन सास, छोटा देवर शहजाद और दो ननद से आए दिन झगड़ा होता था। एक साल पहले बड़ी ननद की शादी हो चुकी है। बहन ने सास को 2500 रुपए चुका भी दिए, बाकी पैसे देने को भी लगातार कह रही थी। लेकिन, वो इन पैसों के लिए आए दिन बड़ी बहन और उसके पति को ताने देती।
छोटी बहन ने बताया- हम दोनों बहनें अपने घरवालों को परेशान नहीं करना चाहते थे। इसलिए हमने कुछ नहीं कहा। लेकिन, शनिवार को जब हम दोनों के पति काम पर गए थे, तब सास फिर झगड़ा करने लगी। सास ने बहन से कहा कि मुझे तेरी आवाज अच्छी नहीं लगती, मुझे तू अच्छी नहीं लगती। तब बहन ने कहा कि तुम मेरे दिए पैसों के मकान में रहती हो और मेरी आवाज तुम्हें अच्छी नहीं लगती। इसी बात पर सास, देवर और दोनों ननद ने बहन को बहुत पीटा। उसके बाल पकड़कर घसीटा। लात-घूसे मारे। मैंने काफी बीच-बचाव कराया तो मुझे भी मारा।
गर्भवती के पेट पर लात मारी
लाडो को इन लोगों ने गिरा-गिराकर मारा। गर्भवती के पेट पर लात मारी। इसी मारपीट में उसकी हालत बुरी तरह बिगड़ गई। उसे खून बहने लगा, जब हालत बिगड़ी तो किसी तरह हम उसे जौहर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। मरने की बात सुनकर सास, ननद और देवर मौके से फरार हो गए।
दो दिन पहले भी बहन को पीटा था आसिया ने बताया- बड़ी बहन कहती थी कि वो इस झगड़े से तंग आ चुकी है, अब घर में ऊपर ही रहेगी। सास को ये मंजूर नहीं था। वो कहती कि पहले मेरे पैसे दे, तब कहीं जाकर रहना। दो दिन पहले ऊपर के हिस्से में रहने की बात पर दीदी और सास का झगड़ा हुआ। तब सास, छोटे देवर शहजाद और दोनों ननद ने मिलकर बहन को पीटा। उसकी लात-घूसों से पिटाई कर दी। इसके बाद मैंने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
ससुराल वाले मौके से हुए फरार
मायके वाले मेरठ पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के सामने मायके वालों ने जमकर हंगामा कर दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी ससुराल वाले फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment