पेडों के कटान को रोकने के लिए किया नुक्कड नाटक 

 मेरठ।बुधवार को बूंद फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा मेरठ कॉलेज के सामने सरधना गंगनहर पटरी पर सड़क चौड़ीकरण के नाम पर तय मानक के विरुद्ध काटे जा रहे पेड़ों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
 ट्रस्ट के संस्थापक व निदेशक रवि कुमार ने बताया कि ज़िम्मेदारों की लापरवाही से 14 मीटर चौड़ाई से अधिक के पेड़ भी काटे जा रहे हैं और इसलिए यह प्रकरण राष्ट्रीय हरित अधिकरण (OA 238/2024, 29.02.2024) में विचाराधीन है। ऐसी स्थिति में बिना किसी अनुमति के और न्यायिक प्रक्रियाओं की अवहेलना करते हुए वृक्षों का कटान करना अत्यंत निंदनीय है। यदि अभी भी वृक्षों का कटान नहीं रुका तो संस्था द्वारा उच्च स्तर पर शिकायत और आंदोलन किया जाएगा। संस्था के उपसचिव प्रिंस अग्रवाल ने कहा कि यदि ऐसे ही पेड़ों का कटान होता रहा तो अगले वर्ष से अत्यन्त भीषण गर्मी का सामना इंसान के साथ बेसहारा पशुओं को भी करना पड़ेगा।  जिससे चिंताजनक परिणाम देखने को मिलेंगे।जिम्मेदार अधिकारियों से अनुरोध है कि इन वृक्षों को काटने की बजाए आधुनिक तकनीक के उपयोग से दूसरे स्थान पर लगाया जाए। इस अवसर पर फजल करीम, ऋतिशा, कासिम, तुषार शैली, महक दाहिया, दिव्यांश, गुरविंदर  सिंह, मुकुल रस्तोगी, शहजाद  आदि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts