युवक की हत्या के मामले में पुृलिस ने एक को लिया हिरासत में 

 खाली प्लाट में मिला था युवक का शव , परिजनों ने लगाया था हत्या का आरोप 

मेरठ।गंगानगर में एक युवक का शव एक खाली प्लाट में मिला है। मृतक के परिवार वालों ने दूसरे समुदाय के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों बुधवार शाम को एसएसपी ऑफिस पहुंच गए। इस दौरान हंगामा शुरू कर दिया। वही पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ कर दी है। 

बता दें बक्सर निवासी राजू मंगलवार की सुबह 9 बजे घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था। राजू की मां चंद्रकला ने बताया कि मंगलवार रात तक राजू घर नहीं पहुंचा तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी।बुधवार शाम को राजू के परिवार वालों को सूचना मिली कि उसका शव सद्दाम कबाड़ी की दुकान के पीछे खाली प्लाट में पड़ा है। जानकारी मिलते ही राजू के परिवार वाले मौके पर पहुंचे राजू को मृत पाकर परिवार वालों में कोहराम मच गया।मृतक राजू के परिवार वालों ने दूसरे समुदाय के युवक सद्दाम कबाड़ी पर राजू की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मृतक के परिवार वालों को समझाकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मृतक राजू की मां चंद्रकला आरोप है कि कबाड़ी सद्दाम से उसके बेटे राजू का विवाद चल रहा था। इसी के चलते सद्दाम ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर राजू की पिटाई कर दी। जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने सद्दाम को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts