दुकान में तोड़फोड़ कर बोर्ड उखाड़ने पर हुआ बखेडा ---व्यापारियों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सदर थाना घेरा
मेरठ। सदर बाजार स्थित एक व्यापारी की दुकान में कुछ लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और बोर्ड उखाड़ डाला। विरोध करने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। दुकान में तोड़फोड़ की घटना पर तमाम व्यापारियों ने सदर बाजार थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस द्वारा जांच के बाद एफआईआर की बात कहने पर व्यापारी आक्रोशित हो गए और कप्तान के समक्ष धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी पुलिस को दी।
लालकुर्ती क्षेत्र पीएल शर्मा रोड निवासी जीतू सिंह नागपाल की सदर में सरदार जी कुर्ती के नाम से दुकान है। व्यापारी जीतू नागपाल ने दस वर्षों पूर्व दुकान अनंत गर्ग से किराये पर ली थी। रविवार सुबह अनंत गर्ग और उसका ससुर जितेन्द्र बख्शी व अन्य अज्ञात लोग सदर स्थित सरदार जी कुर्ती दुकान पर पहुंचे। वहां पहुंचते ही उन्होंने हथोड़ों और खंत्तियों से दुकान का चबूतरा तोड़ क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं युवकों ने दुकान पर लगा बोर्ड भी उखाड़ उसमें तोड़फोड़ कर दी। व्यापारी जीतू को दुकान में तोड़फोड़ करने की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे। लेकिन तोड़फोड करने वाले लोग व्यापारी को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। व्यापारी के साथ घटना की जानकारी मिलते ही तमाम व्यापारी मौके पर एकत्र हो गए। उन्होंने सदर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद सदर पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारी से घटना की जानकारी की। घटना से गुस्साए मेरठ व्यापार मंडल और सदर व्यापार मंडल के तमाम व्यापारी सदर थाने पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। व्यापारी जीतू नागपाल ने सदर थाने पर तहरीर दी है। उधर पुलिस ने घटना की जांचपड़ताल के बाद ही एफआईआर दर्ज करने की बात व्यापारियों से कही तो वे आक्रोशित हो गए। उन्होंने तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने शासनादेश का हवाला देते हुए जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज करने की बात कही। एफआईआर दर्ज न होने पर व्यापारियों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर चौबीस घंटे में कार्रवाई नहीं होती तो वे कप्तान के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे।
व्यापार मंडल जिला प्रमुख शैंकी वर्मा ने पुलिस के समक्ष कहा यदि दुकान मालिक और किरायेदार का विवाद था तो उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत अमल में लाना चाहिए था। इस तरह से तोडफोड़ करना कानून को हाथ में लेना है। पुलिस इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करती तो वे अपनी दुकानों की चाबियां कप्तान को सौंप देंगे। जीशान अहमद, मोनू अल्वी, कामिल, कुशान गोयल, सलीम खान, शिव चड्ढा, मोहित शर्मा सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment