विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा कें संबंध में सीडीओ कार्यालय में अंतर विभागीय समन्वय बैठक 

 सीडीओ ने पखवाड़े से जुड़े विभागों के अधिकारियों को सहयोग करने की अपील की 

 मेरठ । आज से आरंभ हो रहे  विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 2024 के सम्बन्ध में  बुधवार को  मुख्य विकास अधिकारी  मेरठ की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार मेरठ में अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित हुई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, महिला विकास विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, शहरी विकास विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, यूपीटीएसयू एवं पीएसआई के प्रतिनिधि ने प्रतिभाग किया |

बैठक में ममता संस्था लखनऊ से आए प्रतिनिधि डॉ. अमित कुमार यादव एवं  अनिल विश्वकर्मा द्वारा जनपद की उ.प्र. राज्य के सापेक्ष परिवार नियोजन कार्यक्रम की प्रगति तथा स्थिति से संबंधित प्रस्तुतीकरण किया गया | प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि NFHS-5 के आंकड़े में जनपद मेरठ के कुल प्रजनन दर (TFR) में NFHS-4 के मुकाबले 0.1 की बढ़ोतरी दर्ज हुई है, वर्तमान समय में जनपद मेरठ की कुल प्रजनन दर (TFR) 2.4 है, जिसे NFHS- 6 में बढ़ने से रोकना है, साथ ही परिवार नियोजन में गुणवत्तापूर्ण सेवा में विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है।  इसके उपरान्त उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ अन्य विभागों से भी विशेष सहयोग करने की अपील की ।

मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने समस्त विभागों को निम्नलिखित निर्देश दिये । जिसमें  नियमित टीकाकरण सत्रों पर लाभार्थियों को अनिवार्य रूप से परिवार नियोजन पर परामर्श प्रदान किया जाना है।ईंट भट्टा एवं असेवित क्षेत्रों में आशा एवं एएनएम द्वारा परिवार नियोजन परामर्श हेतु भ्रमण किया जाये एवं लाभार्थियों को जागरूक किया जाये । नगर विकास विभाग के साथ समन्वय कर सघन आबादी वाले इलाकों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ साथ परिवार नियोजन पर जागरूकता फैलाई जाए  पंचायती राज विभाग के साथ समन्वय कर परिवार नियोजन से संबंधित प्रचार प्रसार सामग्री ग्राम सचिवालय स्तर तक उपलब्ध कराई जाये । खाद्य रसद विभाग के साथ समन्वय कर प्रत्येक कोटेदारों द्वारा लाभार्थियों को राशन के साथ परिवार नियोजन से संबन्धित प्रचार प्रसार सामग्री उपलब्ध कराई जाये । परिवहन विभाग के साथ समन्वय कर सार्वजनिक वाहनों में प्रचार प्रसार सामग्री लगाई जाये।माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ समन्वय कर स्वता के साथ साथ परिवार नियोजन पर जागरुकता रैली निकाली जाये। ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ समन्वय कर BMM की मीटिंग में आशा एवं एएनएम द्वारा प्रतिभाग किया जाये | समाज कल्याण विभाग द्वारा 15 जुलाई  को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 151 शगुन किट वितरण किया जाए। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts