मेरठ को मिले 53 नये लेखपाल ,नियुक्ति पत्र पाकर खिले अभ्यर्थियों के चेहरे

एनआईसी में एमएलसी द्वारा किया गया नवचयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र का वितरण 

मेरठ । बुधवार को मेरठ जिले को 53 नये लेखपाल मिल गये है। कलेक्ट्रेट के एनआईसी में नवचयनित लेखपालों को एमएलसी धमेन्द्र भारद्वाज द्वारा नियुक्ति प्रत्र प्रदान किए गये। नियुक्ति पत्र पाकर लेखपालों के चेहरे खिल उठे। 

एन.आई.सी. स्थित सभागार में नवचयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किये जाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र भारद्वाज, सदस्य विधान परिषद द्वारा अपने कर-कमलों द्वारा नवचयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यकम के दौरान तहसील मेरठ के अंकित गुप्ता , तहसील सरधना के ऋषभ जैन, तहसील मवाना के प्रियांशु शर्मा सहित अन्य अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र प्रदान किये गये। 

 धर्मेन्द्र भारद्वाज द्वारा कहा गया कि मुख्यमंत्री  द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेकर उक्त कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया गया है तथा मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षा का ही परिणाम है कि पूरे प्रदेश में लेखपालों का चयन निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से किया गया है। निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के कारण ही हमें सुयोग्य अभ्यर्थी प्राप्त हुए हैं जो आगे चलकर सरकार की नीतियों तथा योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायेंगे। कार्यक्रम का संचालन  बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा किया गया। इस अवसर पर  उप जिलाधिकारी, मेरठ, मवाना एवं सरधना,  जतिन गोस्वामी, नायब तहसीलदार सरधना,  सोहनपाल, नायब तहसीलदार मेरठ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts