स्कूल पहुंचने वाले छात्र छात्राओं का ढोल नगाढों से किया स्वागत 

 मंडलायुक्त ने अधिकारियों संग किया गया नयी बस्ती लल्लापुरा प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण 

 मेरठ।  महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उ०प्र० लखनऊ के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में छात्र-छात्राओं के नामांकन वृद्धि तथा नियमित उपस्थिति हेतु स्कूल चलो अभियान (द्वितीय चरण) में  सोमवार को मण्डलायुक्त  शैल्वा कुमारी जे०,  मुख्य विकास अधिकारी मेरठ  नूपुर गोयल, संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल, तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  आशा चौधरी द्वारा प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती लल्लापुर, नगर क्षेत्र मेरठ का निरीक्षण किया गया।                          निरीक्षण के समय उपस्थित छात्र-छात्राओं को आयुक्त मेरठ मण्डल मेरठ द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया, शिक्षको द्वारा छात्र-छात्राओं का ढोल-नगाडों से भी स्वागत किया गया। ग्रीष्मकालीन अवकाश के प्रथम दिन अध्यापको द्वारा विद्यालय को बच्चों के स्वागत के लिये फूल मालाओं व गुब्बारों से सजाया गया था। विद्यालय में कार्यरत शिक्षक / शिक्षामित्रों को छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति तथा नवीन नामांकन हेतु माता-पिता/अभिभावकों के घर पर सम्पर्क स्थापित कर उनकी काउसिलिंग कर विद्यालय भेजने का प्रयास करने के निर्देश दिये गये। साथ में स्वयं सहायता समूह / माता समूह/क्षेत्र में कार्य कर रही स्वयं सेवी संस्थाओं / प्रभावशाली सम्पर्क स्थापित कर बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कर, नामांकित बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि तथा ड्राप आउट को रोकने हेतु विद्यालय पर स्थापित कर उनका सहयोग लेने के निर्देश दिये। साथ ही अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रतिदिन जाने के लिये प्रोत्साहित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts