कैंट विधायक ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ 

 मेरठ। सोमवार से जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आरंभ हो गया। नगरीय प्रा.स्वा.केन्द्र पुलिस लाईन से प्रातः 9.30 बजे माननीय विधायक विधान सभा क्षेत्र मेरठ कैन्ट  अमित अग्रवालजी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर सचारी रोग नियन्त्रण अभियान (01 जुलाई 24 से 31 जुलाई 24) का शुभारम्भ किया गया।

शुभारम्भ रैली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अखिलेश मोहन, संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ० अशोक तालियान, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगरीय मलेरिया अधिकारी सहित संबंधित विभागे के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रैली में एन.ए.एस. इन्टर कॉलेज के एन.सी.सी. छात्रों समेत 150 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। साथ ही रैली में पशुपालन विभाग, नगर निगम के फोगिंग बाहन, आई.सी.डी.एस विभाग से ऑगनबाड़ी कर्मियों, EMBED परियोजना के बी.सी.सी.एफ, यूनीसेफ, डब्ल्यू.एच.ओ. तथा क्षय रोग के अधिकारी/कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। रैली पुलिस लाईन से जिलाधिकारी, मेरठ आवास, कैलाश प्रकाश स्टैडियम, आई.जी आवास, सर्किट हाऊस, होते हुए, वापस नगरीय प्रा.स्वाकेन्द्र पुलिस लाईन में समाप्त हुई। 

 इस मौके सीएमओ डा अखिलेश मोहन ने बताया कि तेज बुखार, गंभीर सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द और दाने जैसे लक्षण डेंगू के शुरुआती संकेत हैं। डेंगू बुखार आमतौर पर सभी को होता है और इसका शीघ्र पता लगाना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा वैसे तो यह मुख्य रूप से खुद ही ठीक हो जाता है, लेक‍िन कई बार यह भयानक रूप ले लेता है, जिसे डेंगू रक्तस्रावी बुखार या डेंगू शॉक सिंड्रोम के रूप में भी जाना जाता है। लगातार उल्टी, पेट में दर्द, म्यूकोसल रक्तस्राव और रक्त संचार विफलता के लक्षण डेंगू के अधिक गंभीर मामले का संकेत हो सकते हैं। प्रारंभिक निदान से इन लक्षणों को कम करने के लिए समय पर दवाइयां दी जा सकती हैं, इससे रोगी को आराम मिलता है।” उन्होंने कहा, ”शुरुआत में इसके पता चलने से न केवल रोगी को लाभ होता है, बल्कि यह डेंगू वायरस को दूसरों में फैलने से रोकने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

 जिला मलेरिया अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि बीमारी के दौरान संक्रमित व्यक्तियों की पहचान और उन्हें अलग-थलग करने से वायरस को रोकने में मदद मिल सकती है, इससे इसे अन्‍य लोगों में फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने बुखार, उल्टी और दस्त के कारण हुई पानी की कमी को दूर करने के लिए पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है।  लोगों को सुरक्षात्मक सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा कि जल जमाव से बचें, यहां मच्छर पनप सकते हैं। इसके अलावा मच्छर भगाने वाली दवाओं का उपयोग करें, साथ ही अपने शरीर को अच्‍छे से ढक कर रखें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts