ऋषभ क्रिकेट अकेडमी ने आईटीआई को 8 रनों से हराया

मेरठ। आई टी आई साकेत क्रिकेट मैदान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को ऋषभ क्रिकेट अकेडमी ने आईटीआई को 8 रनों से हराया।  

टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने 27 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। इसमें आदित्य ने 41 , सोहार्द्ध ने 45,प्रियांशू ने 38 और कृष्ना ने 39 रन बनाए। गेंदबाजी में अर्पित और आर्यन ने तीन तीन विकेट लिए। आदित्य ने 2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईटीआई की टीम 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी। इसमें युवराज ने 47 व कुशाग्र ने 39 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में एनुल ने 3, आदित्य व कार्तिक ने 2-2 विकेट लिए। ऋषभ की टीम ने 8 रन से मैच जीता। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि अगस्त में 13वा विवेक पांडेय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट होगा, जिसे लेकर यह मैच खेले जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts