स्वामी विवेकानंद शोध पीठ द्वारा आगामी 4 जुलाई को होगा भव्य सेमिनार का आयोजन

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विवि की स्वामी विवेकानंद शोध पीठ द्वारा मानविकी व मानवता विभाग के संघटनाओं के सहयोग से स्वामी विवेकानंद के महासमाधि दिवस पर स्वामी विवेकानन्द के दर्शन की मूल्यवान आदान प्रदान पर आगामी 4 जुलाई को सेमिनार का आयोजन होगा।

सेमिनार की मुख्य संयोजक व स्वामी विवेकानन्द शोध पीठ की प्रमुख डॉ.मोनिका मेहरोत्रा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद एक महान आध्यात्मिक व दार्शनिक धारा के प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि स्वामी जी का जीवन व उनकी शिक्षा को देशहित व युवाओं के उत्थान के उद्देश्य से सेमिनार में महान विद्वानों, शिक्षाविदों, आध्यात्मिक गुरु व वक्ताओं द्वारा अपने विचार रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर सेमिनार में सम्मलित होने हेतु पंजीकरण कर सकते है व विश्वविद्यालय में पहुंच कर भी पंजीकरण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस सेमिनार के माध्यम से स्वामी जी के बारे में वृहद स्तर पर ज्ञान वर्धन होगा।कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल ने सेमिनार की सफलता हेतु स्वामी विवेकानन्द शोध पीठ को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के दर्शन मानव को सफल जीवन का स्थायी संदेश देते है। उन्होंने सभी से सेमिनार में प्रतिभाग करने की अपील की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts