भारत ने आयरलैंड को   2-0 से हराया 

 पूल बी में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया  

पेरिस ,एजेंसी। पेरिस ओलपिंक खेलों में  हॉकी मैच में भारतीय टीम ने पूर्व ओलपिंक चैंपियन अर्जेटीना के खिलाफ बराबरी पर खेलने के बाद आयरलैंड से खेले गये दूसरी मैच में 2-0 से हराकर पूल बी में अपनी स्थिति को मजबूत किया है। 

कप्तान हरमनप्रीत सिंह की टीम ने पूल स्टेज के अपने तीसरे मैच में जोरदार वापसी की और आयरलैंड के खिलाफ बिना किसी परेशानी के 2-0 से जीत दर्ज कर ली। टीम इंडिया की इस जीत के स्टार एक बार फिर कप्तान हरमनप्रीत ही रहे, जिन्होंने दोनों गोल दागे। वहीं अपना आखिरी ओलंपिक खेल रहे दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने दूसरे हाफ में कई शॉट्स बचाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस जीत के साथ टीम ने पूल बी में तीसरे स्थान से उछलकर पहला स्थान हासिल कर लिया है।

भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर जोरदार शुरुआत की थी। फिर अगले मैच में अर्जेंटीना के खिलाफ उसे 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था। इन दोनों ही मैच में कप्तान हरमनप्रीत ने बिल्कुल आखिरी मिनटों में गोल दागकर मुकाबले को टीम इंडिया के पक्ष में मोड़ा था। इस बार भी हरमनप्रीत ने ही निर्णायक गोल दागे लेकिन आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मिनटों के बजाए पहले हाफ में ही दोनों गोल दाग दिए थे।भारत का अगला मैच अब 1 अगस्त को मौजूदा चैंपियन बेल्जियम से होगा। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts