CCSU यूनिवर्सिटी में बनेगी चौधरी चरण सिंह शोधपीठ

कार्य परिषद की बैठक में लगाई मुहर

मेरठ। सीसीएसयू कैंपस में चौधरी चरण सिंह शोधपीठ बनने के प्रस्ताव पर बृहस्पतिवार को कार्य परिषद की बैठक में मुहर लग गई है। शोधपीठ बनाने के लिए ग्रांट जारी करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है। बागपत लोकसभा सीट से रालोद सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में भारत रत्न चौधरी चरण सिंह शोध पीठ के गठन की मांग की थी। उन्होंने 10 जून को विवि की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला को पत्र भेजा था। पत्र में कहा गया था कि देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया जा चुका है और विश्वविद्यालय भी उनके नाम पर ही है।

  विवि  में पश्चिमी यूपी के अलावा प्रदेश के बाकी जिलों के ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं। शोध में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी का बड़ा नाम है। इसके चलते यहां पर चौधरी चरण सिंह शोध पीठ बनाया जाना बहुत जरूरी है ताकि छात्रों को विभिन्न क्षेत्र में शोध का मौका मिल सके।

वर्तमान में सीसीएसयू कैंपस में काशीराम शोधपीठ और जगजीवन राम शोधपीठ स्थापित हैं। डॉक्टर राजकुमार सांगवान के पत्र पर इस मामले को बृहस्पतिवार को कार्य परिषद की बैठक में रखा गया। कुलपति ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। शोधपीठ बनाने के लिए ग्रांट जारी करने को राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts