सीडीओ ने किया विकास कार्याे की समीक्षा 

 मेरठ। मुख्य विकास अधिकारी  की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित स्वच्छता सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) एवं वित्त आयोग अन्तर्गत विकास खण्ड खरखौदा, , रजपुरा एवं रोहटा की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायत सचिव, सहायक विकास अधिकारी (पं०), जिला समन्वयक एस.बी.एम. (जी.) एवं जिला परियोजना प्रबंधक भी उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अन्र्तगत चयनित ग्राम पंचायतों में आर०आर०सी० सेन्टर का संचालन कराने के सम्बंध में दिशा निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा सभी सचिवों को निर्देश दिये गये कि जिन ग्राम पंचायतों में आर०आर०सी० सेन्टर का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है उन ग्राम पंचायतों में एक सप्ताह के भीतर आर०आर०सी० सेन्टर का संचालन अवश्य किया जाये। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को गीले एवं सूखे कूड़े के पृथक्कीकरण के सम्बंध में अवश्यक जागरूक किया जाये। ग्राम पंचायत में कराये जा रहे डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, आर०आर०सी० सेन्टर आदि की रिपोर्टिंग विभागीय ऐप के माध्यम से कराने हेतु निर्देश दिये गये।

मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा रेट्रोफिटिंग सर्वे पूर्ण कराते हुए सभी सेप्टिक टैंक की फीडिंग ऐप के माध्यम से कराने हेतु सहायक विकास अधिकारी (प०) को निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा जनपद को वित्तीय वर्ष हेतु प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष 1000 लाभार्थियों की फीडिंग प्रत्येक विकास खण्ड से कराने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही प्रत्येक ग्राम पचायत में लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वृक्षारोपण कराने हेतु निर्देश दिये गये।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बधित सचिवों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त अन्त्येष्टि स्थलों को 15 दिवस में पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही समस्त पंचायत सचिवालयों में पंचायत सहायकों को वीएलई के रूप में अधिकृत करते हुए अधिक से अधिक जन सुविधायें ग्रामीणों को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts