बीच सड़क पर दो गुटों में खूनी संघर्ष,दौड़ाकर पीटने का वीडियो वायरल
मेरठ। थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित रोडवेज बस अड्डे के पास बीच सड़क पर कार सवार और कुछ युवकों में मामूली कहासुनी हुई। जिसके चलते दो गुट आपस में भीड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के गुटों ने एक-दूसरे को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिसके चलते मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। और रोड पर जाम की स्थिति बन गई। वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी दो गुटों के संघर्ष को मूकदर्शक बनकर देखते रहे।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस दोनों पक्षों पर कार्यवाही की बात कह रही है। भेसाली बस अड्डे के सामने कार सवार की कुछ युवकों से मामूली कहासुनी हो गई। जिसको लेकर कार सवार और युवकों के गुटों में बीच सड़क पर संघर्ष हो गया। दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे।
आरोपियों में मौके पर मौजूद पुलिस का भी खौफ नजर नहीं आ रहा था। वहीं पुलिस भी आरोपियों में हो रहे संघर्ष को मूक दर्शक बनी देखती रही।घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। इसी के चलते रोड पर लंबा जाम लग गया। बाद में आसपास के लोगों द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सदर बाजार थाना प्रभारी एक्शन में है और आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की बात कह रहे हैं।
No comments:
Post a Comment