स्मार्ट फोन व टैबलेट  पाकर मेडिकल के छात्रों के खिले चेहरे 

 मेरठ। मंगलवार को  मेडिकल कॉलेज  परिसर में स्थित ऑडिटोरियम में प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता के नेतृत्व में  राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जिसमें विद्यार्थियों को स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित किए जाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

उक्त कार्यक्रम में मेरठ के मेयर  हरिकांत अहलूवालिया द्वारा मेडिकल कॉलेज मेरठ के सभी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गये। उपरोक्त कार्यक्रम में मेरठ के मेयर  हरिकांत अहलूवालिया ने सभागार में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में विस्तार से बताया एवं विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। टेबलेट वितरण के कार्यक्रम के आयोजन में  डॉ गणेश सिंह आचार्य एस.पीृ.एम. विभाग व डॉ राहुल सिंह सहा-आचार्य फार्मेसी विभाग का विशेष योगदान रहा। उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ एस.के. पालीवाल, डॉ प्रीति सिन्हा,डॉ गौरव गुप्ता, डॉ प्रीति राठी,डॉ प्रीति, नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्या एस.बालमनी बोस, डॉ शिशिर, ओमपाल सिंह, मानव,राहुल, हिमांशु एवं विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts