जीत से पहले  मेरठ में लगे भाजपा की प्रचंड जीत के पोस्टर

भाजपा कार्यकर्ता ने मनाया जश्न, सपा ने कहा- चुनाव आयोग करें कार्रवाई

मेरठ। मेरठ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह बीजेपी की प्रचंड जीत के पोस्टर लगा दिए जबकि अभी किसी पार्टी के कैंडिडेट की जीत कंफर्म नहीं हो पाई  और मतगणना चल रही थी। पहले ही बीजेपी की जीत के पोस्टर लगाकर चुनाव आयोग को ठेंगा दिखाया जा रहा है। पोस्टरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ अरुण गोविल का भी फोटो मौजूद रहे । वही मेरठ में भाजपा कार्यकर्ता मतगणना का परिणाम आने से पहले जगह-जगह जश्न मना रहे ।

मेरठ भाजपा के प्रत्याशी अरुण गोविल और इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी सुनीता वर्मा के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल से करीब 8715 वोटों की बढ़त बनाई हुई है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरठ में जगह-जगह भाजपा की प्रचंड जीत के पोस्टर लगाकर जश्न मनाना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर विपक्ष अपना विरोध जाता रहा है विपक्ष का कहना है कि अभी किसी पार्टी के कैंडिडेट की हार जीत का फैसला नहीं हुआ है मतगणना जारी है उसके बाद भी भाजपा के कार्य करता शहर के चौराहों पर जीत के पोस्टर लगाकर चुनाव आयोग को ठेंगा दिखा रहे हैं।

कहा- चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेकर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा कि जीत किसकी होगी अभी कहा नहीं जा सकता लेकिन भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शहर में जगह-जगह बीजेपी के प्रत्याशी की जीत के पोस्टर लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेकर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts