शामली में जिला अस्पताल वर्ल्ड क्लबफूट डे मनाया गया 

शामली। शामली में जिला अस्पताल वर्ल्ड क्लबफूट डे मनाया गया। जिसमें डॉक्टर रामनिवास ने बताया क्लबफूट जोकि एक जन्मजात बीमारी है। जिसमें बच्चे के पैर जन्म से अंदर की तरफ मुड़े होते है, इसका इलाज संभव है,क्लबफूट का इलाज जिला अस्पताल शामली में अनुष्का फाउंडेशन द्वारा मुफ्त किया जाता हैं।अनुष्का फाउंडेशन पिछले दो साल से शामली जिले में काम कर रही हैं और अब तक 50 से ज्यादा बच्चो का ईलाज करवा चुका है।बताया कि क्लबफूट का ईलाज चरण में किया जाता है जिसमे प्लास्टर, टेनोटॉमी और जूते अनुष्का फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध करवाना जिला अस्पताल शामली में हर शनिवार को कमरा नंबर 9 में अनुष्का फाउंडेशन के प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव कैप्टन नरवाल मिलते हैं। जोकि बच्चो को अनुष्का फाउंडेशन द्वारा दी गई सेवा प्रदान करवाने में मदद करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts