मेरठ एसटीएफ ने पकड़ा अवैध हथियार तस्कर

10 पिस्टल बरामद, सीमावर्ती जिलों में करता था सप्लाई

मेरठ।मेरठ एसटीएफ ने बुधवार को एक अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले बदमाश को पकड़ा है। बदमाश एक गिरोह से जुड़ा है। ये गिरोह अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल है। एसटीएफ मेरठ यूनिट ने इस तस्कर को मेरठ लालकुर्ती थाना क्षेत्र के कसेरुखेड़ा तिराहा से गिरफ्तार किया है। इसके पास टीम को 10 अवैध पिस्टल भी मिली हैं।

एसटीएफ मेरठ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि साकिब पुत्र अयूब मूल रूप से सराय बहलीम थाना कोतवाली मेरठ का रहने वाला है। ये अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का एक सदस्य है। हिस्ट्रीशीटर भी है। काफी समय से एसटीएफ को अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह की सूचना मिल रही थी। लगातार फील्ड यूनिट इस पर काम कर रही थी।बुधवार को सूचना मिली कि साकिब नाम का एक अपराधी लालकुर्ती थाना क्षेत्र में घूम रहा है। वहां से भागने की फिराक में है। मौके पर टीम पहुंची और उसे अरेस्ट कर लाई। पूछताछ में उसने बताया का वो एक गिरोह जो अवैध असलहो की तस्करी करता है उससे जुड़ा है।

महाराष्ट्र से लाकर उत्तर भारत में बेचता था हथियार

बताया कि वो महाराष्ट्र के जलगाँव से पाजी नाम के व्यक्ति से 10 से 15 हजार रूपये में अवैध पिस्टल खरीद कर लाता था। इसे दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखण्ड के अलावा सीमावर्ती जनपदों में 30-35 हजार रूपये में बेचता था। अवैध पिस्टलों की तस्करी काफी समय से कर रहा था ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts