ईद-उल-अजहा की नमाज के लिए आदेश जारी

 सीसीटीवी और ड्रोन से होगी निगरानी

सड़क पर नमाज पढ़ने के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर 

मेरठ। मेरठ में ईद उल अजहा की नमाज को लेकर अधिकारियों ने आदेश जारी कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि ईद की नमाज किसी भी कीमत पर सड़क पर नहीं होने दी जाएगी। एसपी सिटी ने बताया कि ईद उल अजहा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है, एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस को ड्रोन कैमरों और वीडियो के जरिए नमाज पढ़ने वालों पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं। सड़क पर नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए गए हैं।

17 जून को मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा पर्व ईद उल अजहा यानी बकरी ईद का त्योहार मनाया जाएगा। ईद की नमाज को देखते हुए मेरठ पुलिस में प्रशासनिक अधिकारियों ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। बुधवार को एसपी सिटी आयुष विक्रम ने कहा कि ईद की नमाज के चलते भारी संख्या में ईदगाह पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी और नमाज की निगरानी सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से की जाएगी। उन्होंने कहा कि ईद की नमाज केवल ईदगाह और मस्जिदों में ही अदा करने का आदेश जारी किया गया है। एसपी सिटी विक्रम आयुष ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति ईद की नमाज को सड़क पर अदा करता है तो वीडियो बनाकर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

व्यवस्था बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा

एसपी सिटी ने बताया कि नमाज के दौरान रूट डायवर्ट रहेगा और संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती भी रहेगी। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर सख्त नजर बनाकर रखेगी अगर कोई भी माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts