बाइक पर खड़े होकर स्टंट करते युवक का वीडियो वापरल ,अब होगी सख्त कार्यवाही

मेरठ।  स्टंट के नए-नए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक खतरनाक स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मेरठ की पॉश कॉलोनी का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक बाइक सवार बाइक पर खड़े होकर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है। इस दौरान राइडर अपने दोनों हाथों को छोड़कर हाई स्पीड में बाइक चला रहा है। बाइक राइडर अपने साथ दूसरे लोगों की जान को भी जोखिम में डालता हुआ दिखाई दे रहा है। बाइक पर मेरठ का नंबर है। जिसे वीडियो में साफ देखा जा सकता है। वहीं इस रील वीडियो के संज्ञान में आने पर अधिकारी वायरल वीडियो की जांच कराकर सख्त कार्यवाही करने की बात कह रहें हैं।

वायरल वीडियो मेरठ की पॉश कॉलोनी का बताया जा रहा है। जिस बाइक पर खड़े होकर युवक स्टंट कर रहा है, उस पर भी मेरठ का नंबर दिखाई दे रहा है। वीडियो के कैप्शन में डरावने संकेत के साथ लिखा हुआ है- ''रोड देख रहे हो, और ऊपर से स्कूटर। मेरठ वालों लोकेशन बताओ।''

पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही के बाद भी स्टंट करने वाले लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। रील बनाने के चक्कर में स्टंट बाज अपने साथ-साथ सड़क पर आने-जाने वाले बाकी लोगों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। वीडियो के लाइक और शेयर के चक्कर में ये तरह-तरह के स्टंट करते हैं।इसी स्टंट के दौरान बहुत से लोगों की जान भी जा चुकी है। पुलिस ने ऐसे बहुत से स्टंटबाजों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। ऐसे में अब पुलिस ने नंबर के जरिए स्टंट करने वाले आरोपी तक पहुंचने का काम शुरू कर दिया है।

वायरल वीडियो संज्ञान में आने पर एसपी सिटी आयुष विक्रम ने कहा कि वायरल वीडियो मेरठ का बताया जा रहा है। बाइक पर अंकित नंबर के आधार पर स्टंट करने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है।उन्होंने कहा कि कार और बाइक पर स्टंट कर अपने साथ-साथ अन्य लोगों की जान को खतरे में डालने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जायेगा। पुलिस जल्द बाइक सवार को ट्रेस कर लेगी और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts