मेरठ पुलिस ने 24 लाख की खोए हुए 110 लोगों को लौटाएं
मोबाइल पाकर लौटी मूल स्वामियों के चेहरे की खुशी
मेरठ। मेरठ पुलिस सर्विलांस के माध्यम से खोए हुए मोबाइल लौटाने में अहम भूमिका निभा रही है। सोमवार को मेरठ पुलिस ने 110 मोबाइल जिनकी कीमत बाजार में 24 लाख रूपये की है। मूल स्वामियों को वापस लौटाए जिन्होंने अपने मोबाइल पाने की उम्मीद छोड़ दी थी। अपने खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे की खुशियां लौट आयी। पुलिस के इस काम की लोगों ने काफी सराहना की।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सर्विलांस सेल की मदद से ये मोबाइल बरामद हुए हैं। सभी मल्टीमीडिया मोबाइल हैं।इसमें वीवो के 19, ओपो के 21, रियलमी के 15,रेडमी कम्पनी 21 मोबाईल फोन। 5. सेमसंग कम्पनी 14 मोबाईल फोन। 6. मोटोरोला कम्पनी 02 मोबाईल फोन। 7. वनप्लस कम्पनी 04 मोबाईल फोन। 8. आईटेल कम्पनी 01 मोबाईल फोन। 9. माईक्रोमेक्स कम्पनी 01 मोबाईल फोन। 10. इनफिनिक्स कम्पनी 03 मोबाईल फोन। 11. आईकू कम्पनी 02 मोबाईल फोन। 12. टेक्नो कम्पनी 04 मोबाईल फोन। 13. पोको कम्पनी 03 मोबाईल फोन हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि ये सभी खोए, चोरी हुए और गिरे हुए मोबाइल फोन हैं। जिन्हें सर्विलांस की मदद से रिकवर किया है।
No comments:
Post a Comment