ऋषभ एकेडमी ब्लू, आईटीआई रेड और किंग्स ने मुकाबले जीते
समर क्रिकेट लीग में खेले गए तीन मैचमेरठ। आईटीआई साकेत के मैदान में चल रही आईटीआई समर क्रिकेट लीग के सीनियर वर्ग में आज पहले मैच में ऋषभ एकेडमी ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 156 रन बनाए। वंश ने 30, कुशाग्र ने 34 रन बनाए। ब्लू की ओर से आदित्य ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। जवाब में ऋषभ एकेडमी ब्लू ने 17.1 ओवर में 157 रन बनाकर मैच जीत लिया। कृष्णा ने 41, अमर ने 35 रन बनाए।
दूसरे मैच में एसएम स्पोर्टस आईटीआई रेड से पराजित हो गई। आईटीआई रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 149 रन बनाए। आयाज त्यागी ने 65 और समीर ने 32 रन बनाए। एसएम स्पोर्टस की ओर से प्रियांशु, रितुराज और हिमांशु को एक—एक विकेट मिला। एसएम स्पोर्टस की पूरी टीम 18.3 ओवर में 142 रन पर सिमट गई। रितुराज ने 41, प्रियांशु ने 32 रन बनाए। मिस्बाह और फरहान ने तीन—तीन विकेट लिए। तीसरे मैच में ऋषभ एकेडमी ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाए। गगनदीप ने 42, नीशू ने 39, भव्य शर्मा ने 28 रन बनाए। आईटीआई किंग्स की ओर से शामित ने तीन, आदित्य व अजहर ने दो दो विकेट लिए। जवाब में आईटीआई किंग्स ने 19.3 ओवर मे नौ विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। अनंत ने 44, आर्यन वर्मा ने 73 रन बनाए। अंश ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि 13 जून को सीनियर वर्ग में दो मुकाबले खेले जाएंगे।
No comments:
Post a Comment