जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण

आगामी कांवड़ यात्रा सकुशल हो संपन्न, इसके लिए अभी से शुरू की जाये तैयारी-DM

कांवड़ यात्रा मार्ग का फुलप्रूफ प्लान बनाकर करें कार्यवाही

जाम व सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों का चिन्हांकन कर की जाये कार्यवाही

मेरठ । आगामी कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत रविवार को  जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी विपिन टाडा द्वारा कांवड मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने एनएच-58, गंगनहर पटरी, रजवाहा, औघडनाथ मंदिर क्षेत्र सहित समस्त कांवड मार्ग का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने रूट डायवर्जन प्लॉन, संवेदनशील स्थानो का चिन्हांकन तथा पूरे कांवड मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, रेलिंग, बैरिकेडिंग, विद्युत व्यवस्था, सडक मरम्मत, शौचालय आदि व्यवस्थाओ के संबंध में संबंधित अधिकारियो को प्लान बनाकर तैयारी शुरू करने के निर्देश दिये।

 उन्होंने कहा कि पूर्व में की गई कांवड यात्रा तैयारियो का अवलोकन करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।  कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु अभी से कार्यवाही शुरू की जाये तथा सम्पूर्ण कांवड यात्रा मार्ग का समग्रता के साथ प्लान बनाकर अधिकारियो को जिम्मेदारी दी जाये। कांवड यात्रा में ट्रैफिक जाम तथा बडी कांवड के कारण होने वाली दुर्घटना इत्यादि को दृष्टिगत रखते हुये सुरक्षा व्यवस्था का फुलप्रूफ प्लान तैयार किया जाये। 

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts