खिवाई चौकी की इंचार्ज  रिश्वत लेते एंटीकरप्शन की टीम ने दबोचा 

 मुकद में एफआर लगाने के नाम पर मांगे थे 20 हजार

मेरठ।  गुरूवार को थाना सरूरपुर की खिवाई चौकी इंजार्च को एंटीकरप्शन की टीम ने बीस हजार रूपये लेते हुए रंगे  हाथों गिरफ्तार किया  है।  दरोगा ने  मुकदमे में एफआर लगाने के नाम पर बीस हजार की रिश्वत मांगी थी। उसके खिलाफ रोहटा  थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वही दरोगा के  पकड़े जाने की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। 

पीड़ित मकबूल ने बताया कि उसका साला किसी लड़की को लेकर कहीं चला गया था। लेकिन इस मामले में पीड़ित पक्ष ने मकबूल पर बेवजह मुकदमा कराया था। बाद में उससे डेढ़ लाख रुपए भी ले लिए। जब मकबूल ने पुलिस से शिकायत की तो उन लोगों ने कुछ रुपया वापस कर दिया लेकिन बाकी पैसे नहीं दिए। इसको लेकर लगातार वो शिकायत कर रहा था। तभी 11 जून के आसपास उन लोगों ने मारपीट कर दी। इसी मामले में एफआर लगाने के लिए दरोगा आशुतोष ने 20हजार रुपए मांगे थे। पैसे देने से मना किया तो उन्होंने कहा बिना पैसे दिए एफआर नहीं लगेगी। इसके बाद एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। जिस पर एंटी करप्शन की टीम ने दारोगों को रंगे हाथों दबाचने के लिए जाल बिछाया। जैसे ही दरोगा ने मकबूल से बीस हजार रूपये लिए  तत्काल एंटी करप्शन की टीम ने उसे दबोच लिया। मौके पर दो गवाह के हस्ताक्षर कराए गये। दरोगा को गिरफ्तार कर रोहटा थाने में ले जाया गया। जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts