समझाैते के नाम पर बुलाकर जमीन के मूल मालिक पर किया जानलेवा हमला
करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने करने का प्रयास कर रहा भूमाफिया
मेरठ। बाईपास स्थित पूठठा की जमीन पर एक भूमाफिया अपने दबंगों के साथ जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। पहले उसने जमीन पर खेती बाडी की उसके बाद उसने उसमें रेस्टोरेंट खेाल लिया। मन में लालच आने पर भूमाफिया कुछ जमीन का फर्जी बैनामा करा कर बाउड्री वाल कर ली। इस बाद की भनक जमीन के मालिक को लगी तो उन्होंने भूमाफिया से जानकारी हासिल की मामला का आसपास के लाेगों ने निस्तारण करा दिया। यह मामला पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचा तो भूमाफिया ने लिखित समझौता कर लिया। दस जून को जब समझौते को क्रियावयन कराने के लिए जमीन के मूल मालिक अन्य लोगों के साथ पहुंचे तो भूमाफिया ने अपने साथियों के साथ उन पर जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह अन्य लोगों ने पहुंचकर भूमाफिया से उन्हें बचाया। शनिवार को जमीन के मूल मालिकों ने मीडिया से अपनी बात शेयर की।
पंकज गोयल ने बताया कि बीस साल पूर्व पूठठा निवासी जगदीश कुमार के साथ मिल जमीन खरीदी थी। जिसमें जगदीश कुमार का शेयर 13.8% और हम तीनो (पंकज, प्रवीन और मुकेश) का शेयर 86.2% था। उस समय शुरूआत से जगदीश कुमार ने इस जमीन पर उनकी सहमति से खेती-बाडी का काम करना शुरू कर दिया। आज से 2-3 वर्ष पूर्व हम दोनो पार्टनर ने इसे जमीन के एक छोटे से हिस्से पर इसे रेस्टोरेंट खोलने की भी अनुमति भी दे दी। ताकी इसके शादी-शुदा बेरोजगार लडके को काम मिल सके। इसी दौरान इसने इस जमीन के कुछ भाग का हिस्सा हम तीनो पार्टनर को अधेरे मे रखते हुए जिले सिह और उनके अन्य भाईयों से अपने नाम फर्जी बैनामा करा लिया। आज से 1.5-2 वर्ष पूर्व हमे जब इस फर्जी बैनामे का पता चला तो हमने इसे समाज के सम्मानित 5-6 व्यक्तियों के द्वारा इसे सुलझाने का प्रयास करा जिसमे वे सफल रहे और सर्वसम्मति से जमीन की अपने-अपने हिस्से की बाउड्री करा ली। जगदीश कुमार बाद में इस लिखित समझोते को मानने से इन्कार कर दिया और दबंगई तरीके से बाउड्री गिरा दीं। इसके बाद एडीजीवी (मेरठ जोन) के संज्ञान में यह मामला डाला और उन्होंने इसे एसपी क्राइम. अनित कुमार को सौप दिया। आज से ठीक एक माह पूर्व अनित ने पूर्व में समझौते में शामिल सामाजिक व्याक्तियो एवं जगदीश कुमार को बुलाकर सर्वसम्माति से समझौता दुबारा लिखित में करा लिया।
समझोते की कॉपी का अनुपालन करने को थाना प्रभारी टी०पी० नगर, मेरठ को भेज दी। जगदीश कुमार ने एसएचओ टी.पी को इस लिखित समझौते पर अपनी सहमति 09जून को दी और इसे क्रियान्वित करने का 10 जून की सुबह 11 बजे का समय फिक्स हुआ। इस सहमति के अनुसार 10जून को लगभग सुबह जगदीश कुमार के पास पहुंचे तो जगदीश व उसके अन्य साथियों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। प्रवीन बंसल ने बताया जगदीश ने सरकारी ताबाल पर लगभग पचास प्रतिशत कब्जा कर उस पर अवैध काॅलोनी काट दी। गांव घाट में दो स्थाना पर अवैध काॅलाेनी काट दी। जिस पर मेरठ विकास प्राधिकारण ने दो बार बुलडोजर चलवा चुकी है। उन्होंने मांग की है। ऐसे भूमाफिया के खिलाफ पुलिस प्रशासन कार्रवाई करे।
A
No comments:
Post a Comment