मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर

जाम की मुख्य समस्या से निजात और जनपद को सौलर सिटी बनाने और एलिवेटेड रोड के निर्माण की मांग की

 मेरठ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके कैम्प कार्यालय पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने मुलाकात की और विभिन्न विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस दौरान सोमेन्द्र तोमर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनपद मेरठ की प्रमुख समस्याओं से भी अवगत कराया। 

सोमेन्द्र तोमर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराते हुए कहा कि जनपद मेरठ में रैपिड़ रेल का कार्य, भारी वाहनों के शहर में प्रवेश व स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों के अवकाश के समय शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम की समस्या अत्यधिक उत्पन्न हो रही है जिस कारण लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है और उनका अत्यधिक समय अपनी यात्रा में लग जाता है। आगामी माह में कावड़ यात्रा भी प्रारम्भ हो रही है। अतः जनपद मेरठ को जाममुक्त किया जाना जनहित में अति आवश्यक है।साथ ही जनपद में काली नदी से लेकर सुभारती विश्वविद्यालय तक एलिवेटेड रोड की मांग की। सोमेन्द्र तोमर ने उत्तर प्रदेेश की महत्वाकांक्षी सौर ऊर्जा नीति के अन्तर्गत जनपद मेरठ को सोलर सिटी की रूप में विकसित किये जाने की मांग भी की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विषयों को ध्यानपूर्वक सुना और सकरात्मक कार्यवाही हेतु आश्वासित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts