आवारा पशुओं व नाला सफाई समस्याओं को लेकर कैंट बोर्ड सीईओ से मिले कैंट विधायक अमित अग्रवाल 

मेरठ। शनिवार को कैंट विधायक अमित अग्रवाल छावनी परिषद पहुंचे सीईओ ज्योति कुमार के साथ बैठक कर जनहित के  विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। 

बता दें कैंट विधायक ने मानसून आने से पूर्व जल-भराव की स्थिति से निपटने के लिए कैंट बोर्ड सीईओ के साथ विशेष बैठक की। कैंट की जनता से जुड़े जनहित के मुद्दों पर चर्चा करते हुए विधायक  ने सीईओ को अवगत कराया की मानसून आने से पुर्व मेरठ कैंट के क्षतिग्रस्त नालो की मरम्मत व  साफ सफाई नितांत होना जरूरी है इसके अलावा जनता की सुरक्षा को लेकर रोड ऐक्सिडेंट से बचने के लिए  सड़कों पर घुमाते आवारा पशुओं की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाये जाने की बात कही। तत्काल सीईओ ने अपने अधीनस्थ अधिकारी सफाई अधिक्षक वी के त्यागी व प्रधान सहायक राजस्व अधिक्षक राजेश जान को निर्देश दिए हैं कि कैंट क्षेत्र में नाले की दीवारें जहां भी टुटी पड़ी है मरम्मत कार्य जल्द पुरा किया जाये साथ ही आबू नाले सहित सभी वार्डो के नालों की सफाई  काम जल्द से जल्द पूरा करवाया जाये। दुसरी तरफ कैंट में आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाये।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts