चलती बस से युवक को बस से दिया धक्का मौत

 पीडि़त पिता ने चालक व परिचालक पर लगा हत्या का आराेप 

 मेरठ।   राेडवेज बस में सफर कर एक युवक को परिचालक ने धक्का दे दिया । जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो  गयी। सोमवार केा पीड़ित पिता ने चालक व परिचालक के खिलाफ टीपी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। 

सोमवार को न्यू सरस्वती विहार निवासी जगेंद्र सिंह टीपी नगर थाने पहुंचे। जगेंद्र सिंह ने पुलिस में कंप्लेन करते हुए पूरी घटना बताई। जगेंद्र ने बताया कि उनका बेटा प्रशांत यादव अपने साथी अनीश पेरावाल के साथ 23 जून की रात 10.30 बजे रोडवेज बस से सफर कर रहे थे। दोनों लोग गाजियाबाद डिपो से मोदीनगर से मेरठ रोडवेज बस न. U.P.12 A.T. 1608 बस में बैठे।बताया कि ड्राइवर ने बस को तय रुट पर न ले जाकर वो बागपत बाईपास रोड से मेरठ की तरफ बस निकालने लगा। इस पर मेरे बेटे और उसके साथी ने ऐतराज जताया। दोनों ने कहा कि ड्राइवर बस को गलत रूट से क्यों ले जा रहे हैं। इसी बात पर बस कंडक्टर, ड्राइवर गुस्से में आ गए। कंडक्टर और बस ड्राइवर दोनों ने मिलकर मेरे बेटे प्रशांत उसके दोस्त अनीस से पहले गालीगलोज किया। इसके बाद मारपीट कर दी।चलती बस से मेरे बेटे प्रशांत को बागपत रोड कान्हा प्लाजा के सामने देर रात धक्का देकर गिरा दिया। चलती बस से मेरे बेटे के गिरने के बाद उसका दोस्त अनीस जोर-जोर से चिल्लाने लगा और बस को रोकने के लिए बार-बार कहा।लेकिन ड्राइवर कंडक्टर ने बस को नहीं रोका। बल्कि कंडक्टर ने ड्राइवर से कहा कि बस चलाता रहे।इसके कारण बस का पहिया मेरे बेटे को कुचलता हुआ उसके ऊपर से गुजर गया। मेरे बेटे क मौके पर ही मौत हो गई। पिता ने कहा कि मैं अपने बेटे का अंतिम संस्कार करने के बाद आज ये रिपोर्ट लिखाने आया हूं, मुझे न्याय चाहिए। मृतक प्रशांत दिल्ली जलबोर्ड मे ंनौकरी करता था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts