पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सांसद इमरान मसूद

पिता-बेटे की हत्या मामले में मदद का दिया आश्वासन

मेरठ। मोदीनगर में बाग में पानी के विवाद को लेकर पिता और बेटे की हत्या मामले में कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। सोमवार को धौलड़ी गांव में सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, मेरठ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अवनीश काजला सहित अन्य कांग्रेस नेता पहुंचे। यहां पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के साथ मदद का आश्वासन दिया। पुलिस प्रशासन से सख्त एक्शन की मांग की है।

मेरठ के जानी ब्लॉक के धौलड़ी गांव में रहने वाले पिता सिराजुद्दीन और उनके बेटे शाहनवाज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दूसरे बेटे चांद की भी हालत गंभीर है। सांसद इमरान मसूद ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, इस समय यूपी में कानून व्यवस्था एकदम खराब हो चुकी है। सरकार बुलडोजर की बात जरूर करती है लेकिन अपराधियों पर इसका कोई असर नहीं है। यूपी में अपराध चरम सीमा पर है।जिला अध्यक्ष अवनीश काजला सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं ने कहा, प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी जल्द बढ़ते अपराध के विरोध में आंदोलन करेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts