एन ए एस कालिज और कैलाश प्रकाश स्टेडियम महिला हॉकी के फाइनल में

 मेरठ।  कैलाश स्टेडियम में प्रारंभ हुई जिला महिला हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में एन ए एस कालिज और कैलाश प्रकाश स्टेडियम की टीमों ने अपने अपने सेमीफाइनल मैच जीत कर फाइनल में स्थान बना लिया है। 

इससे पूर्व सोमवार को  खेले गए सेमीफाइनल मैचों में कैलाश प्रकाश स्टेडियम ने यूनाइटेड क्लब को 2-1 से पराजित किया तथा एन ए एस कालिज महिला टीम ने नानक चंद अकादमी को 1-0 से पराजित किया। आज सुबह क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गये और शाम को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट में कुल 8 महिला हॉकी टीम प्रतिभाग कर रही है। कल शाम को 5 बजे एन ए एस कालिज और कैलाश प्रकाश स्टेडियम टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेन्द्र पाल सिंह द्वारा किया गया। निर्णायक तजमुल जैदी, लोकेश लोदी, साक्षी गोदियाल, प्रभा ठाकुर, संदीप चौधरी, रीता जैनवाल, तरुणा चौहान रहे। इस अवसर पर हाकी संघ के सचिव प्रदीप चिन्योटी, कोषाध्यक्ष रजनीश कौशल,कैलाश प्रकाश स्टेडियम के प्रशिक्षक भूपेश कुमार, ललित पंत, उप क्रीडाधिकारी जय प्रकाश तथा भूपेंद्र यादव उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts