लोकसभा चुनाव के बाद मेडा का गरजा बुलडोजर 

अवैध कालोनी के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की  

 मेरठ। लोकसभा चुनाव के बाद मेरठ विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। गुरूवार को मेडा की टीम ने  लोहिया नगर व लिसाड़ी गेट क्षेत्र में अवैध काॅलोनियों के खिलाफ अभियान को चलाते हुए कई अवैध कालोनियाें पर बुलडोजर चलाते हुए धवस्त कर दिया। 

 मेडा टीम ने थाना लोहिया नगर क्षेत्रान्तर्गत खसरा संख्या-251, ग्राम बजौट मेरठ पर  मेहराज, अशोक कुमार, अनिल कुमार व  परमिन्दर पुत्रगण बाबूराम व शहजार द्वारा प्राधिकरण से बिना ले-आउट स्वीकृत कराये लगभग-4200.00 वर्ग गज अवैध कालोनी विकसित किये जाने हेतु विकास कार्य किया जा रहा था जिसके विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा अवैध रूप से बनायी गयी बाउन्ड्रीवाल व अवैध सडको को ध्वस्त कर दिया गया है।

 हाजी जिलानी द्वारा फतेहउल्लापुर मेरठ पर प्राधिकरण से बिना ले-आउट स्वीकृत कराये लगभग 12000.00 वर्ग गज अवैध कालोनी विकसित किये जाने हेतु विकास कार्य किया जा रहा था मेडा की टीम ने  बाउन्ड्रीवाल व अवैध सडको को ध्वस्त कर दिया गया है।मौहम्मद जुबेर द्वारा ग्राम बजौट हापुड बग्बा बाईपास मेरठ पर प्राधिकरण से बिना ले-आउट स्वीकृ अवैध रूप से बनायी गयी बाउन्ड्रीवाल व अवैध सडको को ध्वस्त कर दिया गया है।

 हाजी शब्बू द्वारा ग्राम बजौट रेजिडेन्सी के सामने बिजली बम्बा बाईपास मेरठ पर प्राधिकरण से बिना ले-आउट स्वीकृत कराये लगभग 3000.00 वर्ग गज अवैध कालोनी विकसित किये जाने हेतु विकास कार्य किया जा रहा था जिसके विरुद्ध प्राधिकरण द्वाराअवैध रूप से बनायी गयी बाउन्ड्रीवाल व अवैध सडको को ध्वस्त कर दिया गया है।

उपरोक्त ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान  अर्पित यादव (प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन) समस्त उप-प्रभारी प्रवर्तन तथा प्राधिकरण प्रवर्तन खण्ड के समस्त स्टॉफ तथा सचल दस्ता मौके पर मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts