भारत की जीत पर मेरठ में मनी दिवाली 

 रात भर सड़कों पर करते रहे आतिशबाजी 

मेरठ। वेस्टडीज के बारबडोस के मैदान पर जैसे ही टी -20 वर्ल्ड कप भारत ने जिस रोमांचकारी तरीके से  दक्षिण अफ्रीका पर सात रन से विजयी हासिल की । वैसे ही मेरठ समेत पूरे देश में दीवाली जैसा माहौल बना गया। मेरठ में भारत की जीत के साथ जमकर जश्न बनाया गया। इस दौरान आधी से युवा सड़कों  पर आतिशबाजी करते नजर आए । गली माैहल्ले पटाखों की आवाज से गुंजने लगे। 

बेगम पुल पर भारी संख्या में युवा ट्रकों पर चढ़कर अपनी खुशी का इजहार करते हुए डांस करते दिखे। जबकि हापुड़ अड्डा, भूमियापुल, शास्त्री नगर, दिल्ली चुंगी और बागपत स्टैंड सहित पूरे मेरठ में खुशी का माहौल नजर आया।इंडिया की जीत पर लोगों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए जमकर आतिशबाजी की। लोग अपने घरों में भी टीवी के सामने झूमते नजर आए। शास्त्री नगर युवाओं ने जीत का जश्न जमकर मनाया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ढोल की थाप पर जमकर डांस किया। वही रविवार को भामा शाह क्रिकेट मैदान पर क्रिकेट का कखग सीख रहे क्रिकेटरों ने भारत की जीत पर जमकर जश्न बनाया। क्रिकेट कोच संजय रस्तोगी का कहना था। भारत ने दिखा दिया कि टीम एक जुटता क्या होती है। भारत लगभग मैच हार ही चुका था। भारत के खिलाडियों ने  शानदार फिल्डिंग व संयमपूर्वक गेंदबाजी करते हुए अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से जीत को  छिना । इसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के अतिरिक्त कोचिंग टीम को महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts