श्रद्धालुओं को सुरक्षा दी जाए 

 मेरठ । आंतकियाें द्वारा जम्मू में वैष्णों देवी श्रद्धालुओं पर हुए हमले की चारों ओर निंदा हो रही है। मंगलवार को अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, बजरंग दल द्वारा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर श्रद्धालुओं पर हो रहे हमलों को रूकवाने के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। 

अंकित कश्यप ने कहा जम्मू कश्मीर के रियासी में धार्मिक यात्रियों की बस पर हुए आतंकवादी हमले में 10 हिंदू तीर्थ यात्री की मृत्यु हो गई है तथा 32 तीर्थ यात्री घायल है। यह घटना भारत के हिंदू तीर्थ यात्रियों के ऊपर हमला करना स्पष्ट संकेत है, कि आज भी हिंदू धार्मिक तीर्थ यात्री सुरक्षित नहीं है। पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाएं होती रही है। मणिपुर में हुई हिंसा व मुख्य मंत्री पर हमला पंजाब में बढ़ता उग्रवाद, आतंकवाद तथा हाल ही में जम्मू रियासी में हुई घटना स्पष्ट संकेत है कि देश में आतंकवादियों का मनोबल बढ़ रहा है। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल घटना को लेकर दुखी व हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर मांग करता है । ज्ञापन देने वालों में प्रदीप त्यागी , प्रेमपाल चौहान , आदेश चाधरी  , अमित गुप्ता, महेन्द्र त्यागी, जगदीश तेवतीया, श्रीपाल , नरेन्द्र कुमार , मन्जू शर्मा , रविन्द्र ध्यानी मीडिया प्रभारी अंकित कश्यप, टीटू प्रजापति आदि समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts