बीयर शॉप के सेल्समैन पर फायरिंग

गोलियों से छलनी हुई कार, सेल्समैन के हाथ में लगी गोली, 3 के खिलाफ केस दर्ज

मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून बाईपास पर बुधवार की सुबह 11 बजे कार सवार बीयर शॉप के सेल्समैन पर फायरिंग की गई। इस गोलीकांड में सेल्समैन के हाथ में एक बुलेट लगी है। वहीं, कार को गोलियों से छलनी कर दिया गया। गोलियों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।वहीं, हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो निकले। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल सेल्समैन को इलाज के लिए सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया है। सेल्समैन की कार में 10 गोलियों के निशान मिले हैं। मौके से बुलेट के खाली खोखे बरामद किया गया है।

 दिल्ली-देहरादून बाईपास की है। यहां डुंगरावली गांव के पास एक बीयर शॅाप पर ब्रेजा गाडी में आए युवकों ने सेल्समैन मोनेंद्र सिंह उर्फ मोनू पुत्र करतार सिंह पर हमला कर दिया। मोनेंद्र हसनपुर कला गांव का रहने वाला है। कार सवार युवकों ने उस पर अंधाधुध फायरिंग कर दी। घटना को अंजाम देकर ब्रेजा सवार युवक भाग गए।

सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल सेल्समैन को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया। कार में 10 से ज्यादा गोलियां लगी हैं। कार की बॉडी छलनी हो गई है। मौके पर खोखे भी मिले हैं। आरोपी फरार हो गए पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।​​​​​​​

मोनेंद्र ने पुलिस को बताया कि मैं अपनी ग्लेंजा गाडी से डुंगरावली ठेके पर गया था। जैसे ही ठेके पर गया, तभी दिल्ली की और से आई ब्रेजा गाड़ी में सवार युवको ने मेरी गाड़ी के आगे गाड़ी लगा दी। इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरु कर दी। मैं उन्हें पकड़ता तब तक वे भाग गए। एक गोली मोनेंद्र के हाथ में लगी है।

पीड़ित मोनेंद्र ने तहरीर दी जिसमें फायरिंग करने वाले प्रदीप बैंसला पुत्र गजेंद्र बैसला,आशु बैंसला व एक अज्ञात निवासी रिठानी को नामजद किया गया है। पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश है। इंस्पेक्टर जयकरण सिंह का कहना है कि मामले की हकीकत की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts