पुणे का पोर्श मामला

 दादा के बाद आरोपी नाबालिग की मां भी गिरफ्तार
जांच के लिए बेटे की जगह अपना ब्लड सैंपल देने का आरोप
मुंबई (एजेंसी)।पुणे कार एक्सीडेंट मामले में नाबालिग आरोपी की मां को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मां शिवानी अग्रवाल को मुंबई से गिरफ्तार किया गया। वो फरार चल रही थीं। आरोप था कि उन्होंने नाबालिग बेटे की जगह खुद का ब्लड सैंपल जांच के लिए दिया, ताकि खून मे अल्कोहल की पुष्टि ना हो और बेटा बच सके। हालांकि कोई चालाकी नहीं चली। इस मामले में आरोपी के पिता और दादा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
दरअसल, इस मामले में नाबालिग के खून के नमूने को उसकी मां के खून के नमूने से बदल दिया गया था। जांच के लिए बेटे की जगह अपना ब्लड सैंपल देने के आरोप में मां को गिरफ्तार किया गया है। खून के नमूने बदलने के आरोप में दो डॉक्टरों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।
बता दें कि दो दिन पहले पुलिस ने अदालत में बताया कि नाबालिग आरोपी के खून के नमूने को एक महिला के खून के नमूने से बदल दिया गया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts