मदरसों मे पढ़ने वाले छात्रों के साथ शिक्षकों ने पूरे जोश से किया योग
मेरठ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे देश में योग के अनेकों कार्यक्रम किया जा रहे हैं । इसी क्रम में मेरठ के मदरसों में भी योग किया गया । इस दौरान मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों के साथ-साथ इन छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षकों ने भी पूरे जोश के साथ योग किया ।
ये नजारा है मेरठ के मनसबिया अरबी कॉलेज का जहां योग करने वाले ये मदरसे के छात्र पूरे जोश से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग करते हुए नजर आए । मदरसों में ईद उल अजहा के बाद छात्रों के लिए छुट्टी थी उसके बावजूद भारी तादाद में छात्र योग करने के लिए पहुंचे । तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह मदरसे में पढ़ने वाले छात्र पूरे जोश के साथ योग करते हुए नजर आ रहे हैं ।
वहीं मदरसों में किए गए योग कार्यक्रम पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया योग करती हुई नजर आ रही है । उसी क्रम में मदरसों के छात्र और इन छात्रों को पढ़ाने वाले अध्यापकों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरे जोश के साथ योग किया ।


No comments:
Post a Comment