कॉरिडोर से ऊपर नीचे गाड़ी पर गिरा पत्थर

 कार क्षतिग्रस्त, किसी तरह बची जान

मेरठ। मेरठ में रैपिडएक्स के निर्माण कार्य साइट से एक पत्थर गिरने से युवक की पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि पत्थर गाड़ी पर गिरा नहीं तो युवक की जान भी जा सकती थी। घटना शनिवार दोपहर की है। दिल्ली रोड पर युवक की गाड़ी पर मेट्रो कॉरिडोर निर्माण के काम का बड़ा पत्थर अचानक आकर गिर गया।

नितिन नाम युवक ने बताया कि वो हुंडई कर की शोरूम में सर्विस करने जा रहा था। यहां दिल्ली रोड पर ऊपर मेट्रो कॉरिडोर का काम चल रहा है। वहां पर ऊपर से उसकी गाड़ी पर एक बड़ा पत्थर आकर गिरा। जिससे पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। युवक ने कहा कि अगर बाइक सवार या कोई पैदल चालक होता तो गाड़ी की क्या हालत होती।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts