जिलाधिकारी के सामने पूर्व सैनिकों ने रखी समस्याएं
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में सैनिक बंधु की बैठक
मेरठ। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में गुरुवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई। इसमें उन्होंने पुराने बिंदुओं की समीक्षा करते हुए भूतपूर्व सैनिक के जमीन के विवाद एक निश्चित समय में निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक मे भूतपूर्व सैनिक अनीत कुमार निवासी-कुलीजन सरधना,मेरठ के खेत से अवैध खनन की जांच के लिए उन्होंने एक जांच समिति बैठाने का निर्देश दिया, मौके पर संबंधित तहसीलदार की पेशी की गई, कार्यवाही सही रूप से न होने पर आपत्ति जताई। श्रीमती सविता देवी पत्नी शहीद अनिल कुमार के जमीन आवंटन के मामले में उन्होंने निगम के अधिकारी को सभी दस्तावेज के साथ तलब किया। जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों के रुके बंदूक लाइसेंस पर भी जल्द कार्रवाई की बात कही।
इसके अलावा पुलिस से संबंधित शिकायतों को प्रकाश चन्द अग्रवाल सीओ मेरठ कैन्ट ने सुना और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। ब्रिगेडियर रणवीर सिंह वीर चक्र ने बैठक के बाद जिलाधिकारी भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं पर ध्यान देने के लिए जिलाधिकारी का आभार प्रकट किया। जिला सैनिक बोर्ड अधिकारी कैप्टन (आईएन) राकेश शुक्ला ने कहा कि वे अपनी समस्याओं को सैनिक बंधु बैठक में अवश्य उठाएं। बैठक में जेओसी सब एरिया के प्रतिनिधि कर्नल वेटरन्स डी.एस.वर्मा भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment