आईटीआई समर क्रिकेट लीग में एसएस स्पोर्ट्स की शानदार जीत
मेरठ। स्थानीय आईटआई साकेत के मैदान पर चल रही आईटीआई समर क्रिकेट लीग में आज एक मैच खेला गया।जिसमें एसएस स्पोर्टस ने ईएम स्पोर्टस को हरा कर शानदार जीत दर्ज की।
टॉस ईएम स्पोर्ट्स के कप्तान ने जीता और पहले क्षेत्रक्षरण करने का फैसला लिया।एमएस स्पोर्ट्स इलेविन 20 ओवर में नौ विकेट पर 227 रन बनाए। ऐैनूल-85 रन, अक्षय जैन- 40 रन, ऋतुराज 35 रन, सुहैल ने 32 रन बनाएं। कार्तिंक ने 3 विकेटस कुश ने दो, अनिरूद्ध ने दो व करूनेश ने दो विकेट लिये। ई एम स्पोर्ट्स इलेविन 20 ओवरों में आठ विकेट पर 217 रन बनाए। टीम के कप्तान आयान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आईटीऐआई समर क्रिकेट लीग का पहला शतक 109 रन बनाकर भी अपनी हार को ना बचा सका। इसले अलावा खुशी ने 30 रन, अदनान ने 32 रन और गर्वित ने 22 रन बनाए। मोहन ने दो विकेट, हिमांशु ने दो विकेट, ऋतुराज ने दो विकेट व प्रियांशु ने दो विकेट लिए। मैच में शतक बनाने वाले खिलाड़ी अयान को ई एम स्पोर्ट्स के एमडी विनीत सरीन की ओर से एक क्रिकेट बैट देकर उन्हें सम्मानित किया। आयोजन सचिव एवं क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि कल भी एक मैच खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment