आओ सब मिलकर वातावरण  को शुद्ध बनाएं पेड़ पौधे लगाए

मेरठ।   पर्यावरण के संरक्षण के लिए एक-एक व्यक्ति को प्रयास करना है क्योंकि बढ़ता ग्लोबल वार्मिंग एक चिंतक विषय है युवा वर्ग के भीतर पर्यावरण को बचाने की जागरुकता जरूरी है ताकि परतंत्र ना रह जाए पर्यावरण ।   पर्यावरण बचेगा तो ही प्रकृति व हम जीवित रहेंगे । 

बेटियां फाउंडेशन की क्षेत्रीय पल्लवपुरम अध्यक्ष बबीता कटारिया ने पर्यावरण संरक्षण  की शपथ ली अभी तक 40 पौधे लगाए जा चुके हैं जो स्थानीय निवासियों की देखरेख में पनप रहे हैं। संस्था ने यूथ विजय, आकाश, आर्यन, निशांत,अनुराग, आरव  को साथ लेकर कैलाश प्रकाश स्टेडियम में आडू व अन्य  पेड़ लगाएं जिसमें बॉक्सिंग कोच भूपेंद्र यादव जी का सहयोग रहा। नीम पीपल बरगद आदि  70 पौधे जुलाई माह तक विभिन्न स्थानों पर संस्था द्वारा लगाए जाएंगे। आज का सबसे बड़ा पर्यावरण संकट वायु प्रदूषण है विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़ों से पता चलता है कि हर साल दुनिया भर में वायु प्रदूषण से अनुमानित 4.2 से 7 मिलियन लोग मर जाते हैं और 10 में से नौ लोग ऐसी हवा में सांस लेते हैं जिसमें उच्च स्तर के प्रदूषक होते हैं। आप पर्यावरण की समस्या को कम करने में  योगदान दे सकते हैं? पेड़ पौधे लगाएं, हरियाली बढ़ाएं और वातावरण को शुद्ध बनाने में अपना योगदान दें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts