सुभारती बुद्ध मेले से सामाजिक एकता को मिला बल - दीपक मीणा
प्रेम, करुणा, मैत्री एवं सनातन समन्वय से समाज में एकता स्थापित होगी - डॉ.अतुल कृष्ण
सुभारती बुद्ध मेले का हुआ समापन
मेरठ।स्वामी विवेकानन्द सुभारती विवि एवं संघमाता डॉ. मुक्ति ग्लोबल बुद्धिस्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्त्वावधान में सुभारती समूह की संस्थापिका संघमाता डॉ.मुक्ति भटनागर की स्मृति में चल रहे सुभारती बुद्ध मेले का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन हो गया।
मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मेरठ के ज़िलाधिकारी दीपक मीणा ने मेला भ्रमण करते हुए मेले में आयोजित ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बोधि वृक्ष के नीचे तथागत बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष मुख्य अतिथि मेरठ ज़िलाधिकारी दीपक मीणा, विशिष्ट अतिथि अम्बेडकर रिसर्च इंस्टीट्यूट दिल्ली के संस्थापक डॉ. डोरी लाल, सुभारती समूह के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण, कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल, कार्यकारी अधिकारी डॉ.कृष्णा मूर्ति, प्रतिकुलपति डॉ.हिमांशु ऐरन, कुलसचिव एम याकूब, मेला सलाहकार डॉ.हिरो हितो, डॉ.वैभव गोयल भारतीय, मेला अध्यक्ष डॉ.मनोज त्रिपाठी, मेला उपाध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार, राजकुमार सागर, डॉ. पिंटू मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
बौद्ध विद्वान भंते डॉ. चन्द्रकीर्ति द्वारा मंगलाचरण वंदना प्रस्तुत की गई। इस दौरान फाइन आर्ट कॉलेज के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। टी-सीरिज के गायक मनोज वर्मा ने अपनी मधुर आवाज़ में गाने सुनाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मुख्य अतिथि डीएम दीपक मीणा ने कहा कि सुभारती बुद्ध मेला समाज हित में बहुत अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि मेला हमारे भारतीय संस्कारों में विशेष महत्त्व रखता है, जिसमें ज्ञानवर्धन के साथ सामाजिक एकता को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि सुभारती बुद्ध मेले ने मेरठ की क्रान्तिधरा से समानता एवं सौहार्द का संदेश दिया है, जो सभी के लिए प्रेरणादायक है। जिलाधिकारी मीणा ने समाज हित में मेले की सफलता हेतु सुभारती समूह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने मेला आयोजन समिति के सदस्यों सहित मेले में आयोजित हुई प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की।
सुभारती समूह के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण ने बुद्ध मेले में आए सभी लोगों का अभिनंदन किया। उन्होंने संघमाता डॉ. मुक्ति ग्लोबल बुद्धिस्ट फाउंडेशन द्वारा सुभारती समूह की संस्थापिका डॉ.मुक्ति भटनागर की स्मृति में आयोजित बुद्ध मेले के उद्देश्य से सभी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि युग पुरुष बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के आदर्शों के साथ एवं तथागत बुद्ध के प्रेम, करुणा, मैत्री के भाव से सनातन समन्वय व सद्भावना के उद्देश्य से मेला का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि बुद्ध मेले में लोगों को बुद्ध कला, संस्कृति एवं भारतीय इतिहास को जानने के साथ मनोरंजन के विभिन्न साधन से लाभान्वित किया गया।
उन्होंने कहा कि तथागत बुद्ध के आदर्श पर चलने से समाज को एकता के सूत्र में पिरोया जा सकता है। डॉ. अतुल ने कहा कि विश्व को एकता के सूत्र में बांधने के संकल्प के साथ संघमाता डॉ. मुक्ति ग्लोबल बुद्धिस्ट फाउंडेशन द्वारा मानव कल्याण हेतु विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं, जिसमें सुभारती बुद्ध मेले की प्रमुख भूमिका है।
मेला समिति के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मेले में बुद्ध विहार, बुद्ध संगीत, धम्मपद पाठ, धम्म दीप कार्यक्रम का प्रसारण, मत्स्य जलकुंड, बुद्ध वंदना, दीपशाला, पुस्तकें एवं अन्य धम्म सामग्री, चित्र प्रदर्शनी, शरीर विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी, चिकित्सा शिविर, दंत शिविर, फोटो पॉइन्ट, गुब्बारे पर निशाना, बच्चों के झूले, मिक्की माउस, जादूगर, जलपान स्टॉल आदि बुद्ध मेले का मुख्य आकर्षण रहे। मेले में बच्चों ने अपने परिवार के साथ खूब मस्ती करते हुए झूलों का आनन्द लिया।
मेला उपाध्यक्ष राजकुमार सागर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।मंच का संचालन संस्कृति विभाग निदेशक डॉ.विवेक कुमार ने किया।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी शिब्बन लाल स्नेही, डॉ किरण सिंह, अशोक टकसालिया, प्रतिकुलपति डॉ. हिमांशु ऐरन, कुलसचिव एम याकूब, मेला समिति के सलाहकार डॉ. हिरो हितो, डॉ. वैभव गोयल भारतीय, मेला अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार, राजकुमार सागर, पीपीडी निदेशक ई.आकाश भटनागर, डॉ. संचित प्रधान, डॉ. शशि राज तेवतिया, डॉ. पिन्टू मिश्रा, डॉ भावना ग्रोवर, डॉ आरपी सिंह, अनुज प्रधान, डॉ एससी थलेड़ी, हर्षवर्धन कौशिक, वीरीना फाउंडेशन के निदेशक धीरेन्द्र सिंह ,मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी, दीपक कुमार, इन्द्रपाल बौद्ध, वीरपाल आदि सहित आयोजन समिति के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment