शहीद मंगल पांडे महाविद्यालय में नायक पीयर टीम ने किया निरीक्षण
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, माधवपुरम में नैक पीयर टीम द्वारा महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया ।
नैक पीयर टीम में गढ़वाल से प्रो. मंजुला राणा, अध्यक्ष के रूप में, पंजाब से डा. अविनाश कौर, सदस्य समन्वयक के रुप में तथा महाराष्ट्र से डा. अरुणा देवस्कर सदस्य के रुप में उपस्थित रहीं। सदस्यों का स्वागत सुबह एनसीसी इकाई द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर से किया गया। जिसके बाद टीम द्वारा प्राचार्य, आइक्यूएसी और विभिन्न विभागों की प्रेजेंटेशन देखी गई। तत्पश्चात् टीम द्वारा विभिन्न विभागों का भौतिक निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात वर्तमान छात्राओं, पुरातन छात्राओं और अभिभावकों से भी टीम द्वारा वार्ता की गई। दिन के अंत में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शित किए गए। महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह ने आज के दिन के सकुशल संपादन पर सभी को शुभकामनाएँ दीं। कल भी टीम महाविद्यालय में उपस्थित रहेगी।
No comments:
Post a Comment