एसएसपी ऑफिस में रोया हिस्ट्रीशीटर का पिता
बोला -नौचंदी पुलिस की लापरवाही से बेटे की हत्या, आरोपियों ने थानेदार के सामने दी थी धमकी
मेरठ। लोहिया नगर में 4 जून को स्विमिंग में हिस्ट्रीशीटर की हत्या मामले में नौचंदी पुलिस की लापरवाही सामने आई है। बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे मृतक युवक के पिता ने रोते हुए बताया कि अगर नौचंदी पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो उसके बेटे की जान बच सकती थी। पिता ने नौचंदी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी से न्याय मांगा है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जेदी नगर निवासी हिस्ट्रीशीटर अरशद की लोहियानगर स्थित स्विमिंग पूल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या में शामिल कुछ आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस जेल भेज चुकी है। हत्या के बाकी आरोपी अभी फरार हैं. जो पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव और समझौता न करने पर जाने मारने की धमकी दे रहे हैं।बुधवार को पिता हाजी अमीर अहमद एसएसपी ऑफिस पहुंचे और नौचंदी थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके बेटे अरशद के खिलाफ क्षेत्र के ही रहने वाले दबंगों ने नौचंदी थाने में जानलेवा हमले का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। हाजी अमीर अहमद ने बताया कि मुकदमे में समझौता करने की एवज में आरोपी 5 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। पीड़ित ने बताया कि थाने में हो रही समझौते की बात के दौरान आरोपियों ने थानेदार के सामने उसके बेटे का कत्ल करने की धमकी दी और आरोपी ने उसके बेटे की रेकी शुरू कर दी थी।
4 जून को जब अरशद अपने बच्चों के साथ लोहियानगर स्थित स्विमिंग पूल में नहाने गया तो आरोपियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। पीड़ित पिता का आरोप है कि हत्या में शामिल आरोपी दाउद, असलम और इमरान खुले आम घूम रहे हैं और उनके परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। और उसके दो अन्य बेटों की हत्या की भी धमकी दे रहे है।हाजी अमीर ने फरार चल रहे अन्य तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एसएसपी से न्याय मांगा है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पुलिस को तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है।
No comments:
Post a Comment