32 युवा हेल्थकेयर प्रोफेशनल को किया गया सम्मानित 

मेरठ। भारतीय नर्सों को ग्लोबल करियर के अवसरों से सशक्त बनाने के लिए कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयन्त चौधरी ने जर्मन लैंग्वेज ट्रेनिंग के बी1 लेवल को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए 32 हेल्थकेयर प्रोफेशनल को सम्मानित किया। प्रशिक्षण का उद्देश्य नर्सों को जर्मनी में सफल करियर और आजीविका के लिए आवश्यक भाषा कौशल से सुसज्जित करना है।

 इन 32 उम्मीदवारों में जनपद के युवा भी शामिल है, जिन्होंने टीईएलसी के माध्यम से इ1 जर्मन भाषा प्रशिक्षण उत्तीर्ण की है। उन्हें प्रमुख अस्पतालों और इम्प्लॉयर्स के साथ रखा जाएगा, जहाँ उन्हें प्रति माह 2300 से 2700 यूरो (2 लाख रुपए से अधिक) मिलेंगे, जिसमें इ2 प्रशिक्षण भी शामिल है। जर्मनी में इ2 पूरा करने के बाद उनका वेतन लगभग 3 से 4 लाख रुपए तक बढ़ जाएगा। इस अवसर पर कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयन्त चौधरी ने कहा, "भारत के पास बहुत बड़ा जनसांख्यिकीय लाभांश है, जो हमारे देश और ग्रामीण क्षेत्रों को 2047 तक एक विकसित अर्थव्यवस्था में बदलने की दिशा में एक स्पष्ट रास्ता है। इसके साथ ही आज दुनिया में कौशल की कमी भी बढ़ रही है। सिकुड़ती ग्लोबल इकोनॉमी में भी 2030 तक दुनिया में लगभग 8.5 करोड़ अवसर होंगे। इनमें से कितने अवसरों को हमारे महत्वाकांक्षी युवा प्रोफेशनल लोग हासिल कर पाते हैं, यही हमारी अर्थव्यवस्था का भविष्य तय करेगा। उन्होंने आगे कहा कि वास्तव में अकेले जर्मनी में उनकी वृद्ध आबादी के साथ उपयुक्त उम्मीदवारों के लिए लगभग 18 लाख नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts