शांतिनिकेतन विद्यापीठ में अंतर विद्यालय ताइक्वांडो टूर्नामेंट का आयोजन
मेरठ। शांतिनिकेतन विद्यापीठ में अंतर विद्यालय ताइक्वांडो टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मेरठ जिले के लगभग 10 विद्यालयों के 100 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता में हापुड़ डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य विनीत त्यागी मुख्य अतिथि रहे।
प्रतियोगिता का प्रारंभ विद्यालय के प्रबंधक विशाल जैन, प्रधानाचार्य फादर जीजी मैथ्यू, एकेडमिक डायरेक्टर नाजिश जमाली, मुख्य अतिथि विनीत त्यागी द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रतियोगियों ने ताइक्वांडो के नियमों का पालन करते हुए बड़े उत्साह के साथ प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रबंधक विशाल जैन ने बच्चों को खेल के लिए प्रोत्साहित किया तथा जीवन में खेलों की उपयोगिता बताई। मुख्य अतिथि विनीत त्यागी ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विजयी प्रतियोगियों को मेडल, सर्टिफिकेट तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य रेवरेंट फादर जीजी मैथ्यू ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया खेलों का भी जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान बताया । प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के खेल अध्यापक जगपाल सिंह तथा दिव्यांश सिंह के द्वारा किया गया ।
No comments:
Post a Comment