क्रांति दिवस पर 9 और 10 को विशेष आयोजन
क्रांतिनायक शहीद धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान की ओर कार्यक्रम आयोजित होगा
मेरठ। क्रांति दिवस पर शहीद धन सिंह कोतवाल संस्थान की ओर से नौ व दस मई को विशेष आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर संस्थान से जुड़ें लोगों की बैठक का आयोजन किया गया।
मीडिया को जानकारी देते हुए शोध संस्थान के चेयरमैंन एवं 1857 के क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल की वंशज तस्वीर सिंह चपराना ने बताया कि इस बार 10 मई क्रांति दिवस के अवसर पर धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम अर्थात 9 मई और 10 मई को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल जी की संघर्षगाथा और शहादत को नमन किया जाएगा। जिसमें क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल की संघर्ष गाथा ओर शहादत को नमन किया जाएगा।
नौ मई को बृहस्पति भवन सभागार, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में किया जाएगा। इस संगोष्ठी कार्यक्रम में मेरठ मंडल, सहारनपुर मंडल तथा मुरादाबाद मंडल के लगभग सभी जनपदों के इतिहासकारों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों, प्रोफेसरों, अधिवक्ताओं, प्रबुद्ध विद्वानों तथा जागरुक नागरिकों को आमंत्रित किया गया है. तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं भी विभिन्न देशभक्ति के कार्यक्रमों द्वारा धनसिंह कोतवाल जी को नमन करेंगे। संगोष्ठी कार्यक्रम में राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों के साथ-साथ प्रशासनिक तथा पुलिस के अधिकारियों को भी सादर आमंत्रित किया गया है वह भी इस संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
10 मई को धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ द्वारा धनसिंह कोतवाल की सभी प्रतिमाओं मवाना अड्डा, सदर थाना, शहीद स्मारक, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय तथा पांचली खुर्द में स्थापित सभी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रमों करने के बाद अलग अलग स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, ठंडे जल की प्याऊ लगाना, निराश्रित पशुओं के लिए चारा आदि के कार्यक्रम किए जाएंगे। इस मौके पर धनसिंह कोतवाल के वंशज एवं शोध संस्थान के चेयरमैंन तस्वीर सिंह चपराना, पूर्व जीएम बृजपाल सिंह चौहान, पूर्व डीएसपी बले सिंह, कैप्टन सुभाषचंद्, प्रोफेसर देवेश शर्मा, प्रोफेसर विवेक त्यागी, प्रोफेसर नवीन चंद्र गुप्ता, एडवोकेट जबर सिंह, एडवोकेट नरेश गुर्जर, संजीव प्रधान सलारपुर, संजीव प्रधान गढीना, संजय प्रधान, धर्मेंद्र प्रधान पांचली, अरुण खटाना, प्रधानाचार्य संजीव नागर, रॉबिन गुर्जर, पार्षद गुलबीर सिंह, नोबेल खारी, सतीश मावी, जगत सिंह दोसा, भोपाल गुमि आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment