बाल विवाह मुक्त भारत मुहिम के तहत  रुकवाए दो बाल विवाह

 मेरठ। जनहित फाउंडेशन द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन यू.एस के सहयोग से बागपत व मेरठ जनपद में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है।इसी परिपेक्ष में संस्था ने बागपत के छपरौली गांव में दो सगे भाई बहन का बाल विवाह रूकपाया। दोनो की आगामी दस मई शादी होनी थी। 

,बाल विवाह की जागरूकता के दौरान सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता अक्षय व कार्तिक को सूचना मिली की थाना छपरौली जिला बागपत के अंतर्गत आने वाले एक गांव में दो सगे भाई बहन का विवाह एक ही दिन होना निश्चित हुआ है यह बाल विवाह 10 मई को होना निश्चित हूआ है, सूचना पाकर अक्षय व कार्तिक बालकों के परिजनों से मिले और सूचना को सही पाया, बालकों के परिजनों द्वारा बताया गया की हम अपने दो बच्चे जिसमे लड़के की आयु 19 वर्ष व लड़की की आयु 15 वर्ष है का विवाह आने वाली 10 मई को कर रहे है। सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा परिजनों को बताया गया की विवाह करने की सही आयु लड़के की 21 व लड़की की आयु 18 वर्ष हैं और यदि आप ऐसा करते है तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी, जिसके बाद परिजनों को अपनी गलती का अहसास हुआ और उनके द्वारा अपने दोनो बालको की शादी 21 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत ही करने की शपथ ली गई, बाल विवाह रुकवाने में जनहित फाउंडेशन की टीम की तत्परता का सराहनीय सहयोग रहा। जनहित फाउन्डेशन की निर्देशिका अनीता राणा द्वारा कहा गया की हमारा प्रयास है की जन जन को बाल विवाह के विषय में जानकारी हो और हम सब ये शपथ ले की यदि हमारे आस पास कोई बाल विवाह होता है तो हम उसकी सूचना अवश्य देंगे और भारत को बाल विवाह मुक्त बनाने में सहयोग करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts